सैनी समाज ने आज शाम 4:00 बजे बुलाई बैठक
झुंझुनू, प्रदेश की सात विधानसभा सीटों के साथ झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में भी उपचुनाव का बिगुल बज चुका है और भाजपा की तरफ से राजेंद्र भाम्बू को उम्मीदवार बनाया गया ,जिसके बाद कल से गत विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे बबलू चौधरी ने बगावत का बिगुल फूक दिया है। वही भारतीय जनता पार्टी की परंपरागत वोट बैंक मानी जाने वाली जाति सैनी समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा आज शाम 4:00 बजे सैनी मंदिर झुंझुनू में आगामी रणनीति को लेकर बैठक बुलाई है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गत दिनों झुंझुनू में सनी चिंतन सभा का आयोजन किया गया था और राजनीतिक दलों से टिकट देने की विधानसभा उपचुनाव में मांग की गई थी। सैनी जाति झुंझुनू जिले में भाजपा का परंपरागत वोट बैंक मानी जाती है इसलिए ज्यादा अपेक्षा भारतीय जनता पार्टी से थी लेकिन इस बार भी सैनी समाज खाली हाथ रह गया जिसके चलते बैठक आहूत की गई है। अब देखने वाली बात है कि इस बैठक से भी नई बगावत के सुर निकलते हैं क्या। वही भाजपा की टिकट घोषणा होने के बाद से अन्य जातियों में भी असंतोष का माहौल देखा जा रहा है। जहां बबलू चौधरी के साथ एक बड़ा वोट बैंक जुड़ा हुआ माना है उससे तो भाजपा का नुकसान होना है ही साथ ही अब सैनी समाज की बैठक को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है। वही राजेंद्र गुढ़ा भी चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोक रहे हैं ऐसी स्थिति में राजपूत समाज उनकी तरफ खिसकता है तो भाजपा यहां पर अप्रत्याशित रूप से निचले पायदान पर खिसक जाएगी। चुनावी चौसर में कांग्रेस को छोड़कर अन्य कोई नेता यदि मजबूत दिखाई देगा तो शेष भाजपा से जुडी जातियों के वोटो का पलायन भी उधर हो सकता है। उधर अल्पसंख्यक समाज भी कांग्रेस से नाराज बताया जा रहा है। ऐसी स्थिति में और वक्त की नजाकत को देखते हुए सत्ता का ऊंट दूसरी करवट बैठकर बड़े-बड़े धुरंधरों को भी धराशाई कर सकता है।