अपराधचुरूताजा खबर

उधार दिए रुपए मांगने पर परिवार पर हमला ,एक युवक गंभीर हालत में रेफर

5 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] शहर के वार्ड 58 भूतिया बास में उधार दिए रुपए मांगने पर पड़ोसी ने एक परिवार पर हमला कर दिया। उन्होंने युवक, उसकी पत्नी और बहन से मारपीट की। युवक की हालत गंभीर होने पर उसे बीकानेर रेफर किया गया है। पांच नामजद लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

कोतवाली थाने के एसआई रामप्रताप ने बताया कि मोहम्मद सलीम (58) ने मामला दर्ज करवाया कि उसने अपने पड़ोसी आरीफ अंसारी को 30 हजार रुपए उधार दे रखे है। उसके और व उसके बेटे आसिफ के द्वारा बार-बार रुपए मांगने पर भी पड़ोसी ने रुपए नहीं लौटाए। उसका बेटा आसिफ रुपए मांगने के लिए घर के सामने स्थित दुकान पर आरिफ अंसारी के पास गया। तब उन्होंने रुपए देने से मना कर दिया। जिस पर उसका बेटा वापस घर आ गया।आसिफ के पीछे शाम करीब चार बजे पड़ोसी आरिफ अंसारी, हनीफ अंसारी, अबरार अंसारी, जेबू अंसारी व हसीना अंसारी हाथों में लाठी, लोहे के पाइप, सरिया व तलवार लेकर उनके घर में घुस गए और गली गलौज व तोड़फोड़ करने लगे। जब उन्होंने उक्त लोगों को रोका तो उन्होंने सलीम, उसके बेटे मो. आसिफ, बेटी शबनम व पुत्रवधु फरजाना के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में सलीम और उसके परिवार के लोग घायल हो गए। उसके बेटे आसिफ के सिर में गम्भीर चोट आई, जिसका बीकानेर में इलाज चल रहा है। कोतवाली पुलिस ने उक्त रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button