ताजा खबरसीकर

कृषि विभाग द्वारा उर्वरक जप्ती की कार्यवाही की गई

सीकर, सहायक निदेशक कृषि सर्जन सिंह बाजिया के नेतृत्व में बुधवार को ताराचन्द बलाई कृषि अधिकारी एवं शिवचन्द बावलिया कृषि अधिकारी (फसल) की टीम द्वारा आदान विक्रेताओं का निरीक्षण कर कृषि आदानों की जांच की गई। मैसर्स बालाजी बीज भण्डार मीरण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विक्रेता के गोदाम में उर्वरक के कट्टे पाए गए। जिन पर खनिज के साथ मृदा कंडीशनर (Bio Organic) Substitute of DAP लिखा हुआ था जो कि मैसर्स आशा फर्टिलाईजर प्रा.लि. 417 जीआईडीसी इण्डिस्टीयल एरिया अहमदाबाद गुजरात कम्पनी द्वारा निर्मित था, जिसको दुकानदार द्वारा डीएपी खाद बताकार कृषकों को विक्रय किया जा रहा था जो वास्तव में डीएपी खाद नहीं था तथा यह उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 में अनुमत नहीं था। सर्जन सिंह बाजिया द्वारा इस उर्वरक का नमूना लेकर परीक्षण के लिए राजकीय उर्वरक परीक्षण प्रयोगशाला को भिजवाया गया एवं आदान विक्रेता के पास उपलब्ध उर्वरक जिस पर लिखा हुआ था खनिज के साथ मृदा कंडीशनर (Bio Organic) Substitute of DAP के 49 क‌ट्टे कुल मात्रा 2450 किलोग्राम को जप्त (सीज) कर ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड बठोठ को अभिरक्षा में रखने के लिए सुपुर्द कर प्राप्ति रसीद प्राप्त की गई। इस उर्वरक के जप्त की सूचना जिला कलेक्टर को प्रेषित की गई। रबी फसलों की बुवाई का कार्य जारी है, जिले के कृषकों को सलाह दी जाती है कि अधिकृत विक्रेताओं से ही क्रय करे एव क्रय करते समय इसका बिल संबंधित विक्रेता से आवश्यक रूप से लिया जावे एवं यदि जिले में कृषकों को उर्वरक एवं बीज के संबंध में कही कालाबाजारी, जमाखोरी एवं नकली उर्वरक एवं बीज के संबंध में कही से भी जानकारी मिलती है तो जिला स्तर पर संचालित कन्ट्रोल रूम के प्रभारी जगदीश प्रसाद बाजिया सहायक निदेशक कृषि विभाग सीकर दूरभाष नम्बर 9414663655 एवं ताराचंद बलाई कृषि अधिकारी दूरभाष नम्बर 9828837949 पर जानकारी देवे ताकि विभाग द्वारा संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा सके। जानकारी देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जावेगा

Related Articles

Back to top button