कहा – रिटायर्ड हुए 6 साल हो गए घर पर बोर हो रहा था,सोचा कुछ काम किया जाए
झुंझुनू, झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र के लिए हो रहे उपचुनाव में आज रिटायर्ड आईएएस अशफाक हुसैन नूआ निवासी ने भी अपने दो नामांकन पत्र दाखिल किए। एक नामांकन पत्र उन्होंने बसपा से वहीं दूसरा निर्दलीय के रूप में दाखिल करना बताया। जब उनसे पूछा गया कि मुस्लिम न्याय मंच ने सभा की थी आप नामांकन कर रहे हैं क्या यह उसी का परिणाम है। इस पर उनका कहना था कि नहीं, उसका नतीजा नहीं है। मुझे रिटायर्ड हुए 6 साल हो गए घर पर बोर हो रहा था सोचा कुछ काम किया जाए यह भी एक काम है जिसके चलते मैंने यह चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। यहां पर कुछ लोगों की मोनोपोली है जब मोनोपोली हो जाती है तो क्वालिटी खराब हो जाती है। वही उनका कहना था कि 10 महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने सोचा नहीं था कि चुनाव लड़ा जाए इसलिए वह अब चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं मुस्लिम समाज की अनदेखी के सवाल पर उनका कहना था कि मैं जाति धर्म में विश्वास नहीं करता हूं क्योंकि यह चीज लोकतंत्र को पीछे धकेलना का काम करती हैं। वहीं उनसे पूछा गया कि बसपा ने एक भी उम्मीदवार राजस्थान उपचुनाव में खड़ा नहीं किया तो उनका कहना था कि हो सकता है कि मै ही उनका एक मात्र उम्मीदवार हो जाऊ। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू