ताजा खबरसीकर

दिसम्बर माह के लिए मिड-डे मील खाद्यान्न का आवंटन

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने आदेश जारी कर वित्त्तीय वर्ष 2024—25 के तृतीय त्रैमास अक्टूबर 2024 से दिसम्बर 2024 के लिए मिड—डे मील खाद्यान्न गेहूँ,चावल का ब्लॉकवार उप आवंटन किया है। आदेशानुसार जिले में एक से 5 तक के छात्रा-छात्राओं के लिए पोषाहार 1405.4, उच्च प्राथमिक स्तर कक्षा 6 से 8 तक 1522.90, बाल वाटिका के लिए 133.20 क्विंटल खाद्यान का आवंटन पंचायत समिति वार किया गया है। उन्होंने बताया कि कक्षा एक से 5 तक के लिए पंचायत समिति फतेहपुर में 00, लक्ष्मणगढ़ में 154.0, नेछवा में 69.00,पिपराली में 520.0, पलसाना में 147.9, धोद में 190.0, दांतारामगढ़ में 74.5,खण्डेला में 250.0 तथा कक्षा 6 से 8 तक के लिए फतेहपुर में 00, लक्ष्मणगढ़ में 227.0, नेछवा में 99.00,पिपराली में 450.0, पलसाना में 177.40, धोद में 210.0, दांतारामगढ़ में 109.50,खण्डेला में 250.0 तथा बाल वाटिका के लिए फतेहपुर में 00, लक्ष्मणगढ़ में 27.0, नेछवा में 8.00,पिपराली में 27.00, पलसाना में 27.0, धोद में 11.00, दांतारामगढ़ में 23.20,खण्डेला में 10.00 क्विंटल खाद्यान्न का आंवटन किया गया हैं।

Related Articles

Back to top button