आरएसएस के स्वयं सेवकों ने मुख्य मार्गों से निकाला पथ संचलन
उदयपुरवाटी, कस्बे मेें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान से रविवार को सांय 4 बजे से आरएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन निकाला गया। आरएसएस के जिला सहकार्यवाह गंगाराम मौर्य ने बताया कि खेल मैदान से पथ संचलन की शुरूआत जय घोष के साथ पांच बत्ती, गंगामाई मंदिर, गोपीनाथ मंदिर, बिछात, पोस्ट ऑफिस, बस स्टैंड, शाकंभरी गेट, घूमचक्कर, नई सब्जी मंडी, चुंगी नंबर 3, जांगिड़ कॉलोनी, टिटेड़ा, पांच बत्ती, पुरानी सब्जी मंडी, मैन बाजार होते हुए संघ स्थल पर समापन हुआ। पथ संचलन का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। समापन सत्र को विभाग प्रचारक मुकेश कुमार ने सम्बोदित करते हुए कहा कि संघ 100वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। सभी को इस वर्ष में प्रतिदिन शाखा में जाना है, प्रत्येक स्वयंसेवक को एक वर्ष में 10 स्वयं सेवक शाखा में जोड़ना है। इस दौरान विभाग प्रचारक मुकेश कुमार, जिला संघ चालक मानसिंह, विभाग सहकार्यवाह मनोज कुमार, जिला प्रचारक अक्षय कुमार, जिला संपर्क प्रमुख महेंद्र कुमार, जिला सह कार्यवाह गंगाराम मौर्य, जिला बौद्धिक प्रमुख दशरथ सिंह, जिला सोशियल मिडिया प्रमुख रजत मौर्य सहित सैकडों स्वयंसेवक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।