चुरूताजा खबर

पशुगणना में देरी नहीं, निर्धारित अवधि में पूर्ण करने का प्रयास – डॉ. निरंजन चिरानिया

चूरू, पशुपालन विभाग की ओर से जिले में 21वीं पशुगणना-2024 के कार्य में किसी प्रकार की देरी नहीं की जा रही है तथा इसे निर्धारित अवधि में ही पूर्ण करने के प्रयास किये जाएंगे। 21 वीं पशुगणना के नोडल अधिकारी डॉ निरंजन चिरानियां ने बताया कि भारत सरकार से अद्यतन एलजी डायरेक्ट्री 2 नवम्बर 2024 को प्राप्त हुई है, जिस पर तुरन्त कार्य शुरू कर दिया गया है। राजस्व ग्राम व वार्ड का मिलान का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पर्यवेक्षक एवं प्रगणक की लॉगिन आईडी केन्द्रीय एनडीएलएम टीम के स्तर से मिलान पश्चात् तैयार की जानी है। राजस्व ग्राम एवं वार्ड के मिलान पश्चात् आवश्यक संशोधन की सूचना स्टेट नॉडल राजस्थान को भिजवा दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी कार्य निर्धारित अवधि अनुसार ही सम्पादित हो रहे हैं। अद्यतन एलजी डायरेक्ट्री का मिलान व लॉगिन आईडी बनाने का कार्य भी पशुगणना का ही हिस्सा है। जिला स्तर से पशुगणना के कार्य को निर्धारित अवधि में पूर्ण करने के लिए विभाग कृतसंकल्प है।

Related Articles

Back to top button