अभा अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में बनाई जगह
सीकर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी, सीकर के विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में क्वालीफाई कर जगह बनाई है। झुंझुनू के चुड़ैला स्थित जेजेटी यूनिवर्सिटी में छः दिवसीय वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी टूर्नामेंट क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत कर यह जगह बनाई है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय ने इस उपलब्धि के लिए विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी। कुलपति प्रोफेसर राय ने अगली कबड्डी प्रतिस्पर्धा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने कहा कि विजेता स्टूडेंट नेशनल लेवल पर भी यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करेंगे।
विश्वविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबला शेखावाटी यूनिवर्सिटी सीकर व आरडीयू विश्वविद्यालय जबलपुर के मध्य हुआ, जिसमें शेखावाटी यूनिवर्सिटी ने एकतरफा जीत दर्ज की और अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में जगह बनाई।
डॉ संजीव कुमार ने बताया कि प्रथम राउंड में शेखावाटी यूनिवर्सिटी ने राज ऋषि भरतरी विश्वविद्यालय अलवर को हराया। दूसरे राउंड में शेखावाटी यूनिवर्सिटी सीकर का मुकाबला बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी भोपाल से हुआ जिसमें शेखावाटी एक तरफा विजयी हुई जबकि तीसरे राउंड में शेखावाटी यूनिवर्सिटी सीकर ने आरजीपीवी यूनिवर्सिटी भोपाल को हराया। चौथे राउंड में एस के डी यू हनुमानगढ़ को एक बड़े अंतर से पराजित किया। फ्री क्वार्टर फाइनल में शेखावाटी यूनिवर्सिटी का मुकाबला एमजीएसयू बीकानेर से हुआ जिसमें शेखावाटी यूनिवर्सिटी ने बड़ी जीत दर्ज की।अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबला शेखावाटी यूनिवर्सिटी सीकर व आर डी यू विश्वविद्यालय जबलपुर के मध्य हुआ जिसमें शेखावाटी यूनिवर्सिटी ने जीत दर्ज की।। इस पुरुष वर्ग के वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी टूर्नामेंट में पश्चिम क्षेत्र की कुल 108 यूनिवर्सिटी के लगभग 1300 कबड्डी के खिलाड़ी भाग लिया।