ताजा खबरनीमकाथाना

एसडीएम, तहसीलदार कोर्ट केस में लंबी तारीखें देने से बचें – कलेक्टर

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को बैठक में दिए कई निर्देश

नीमकाथाना, कलेक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में गुरुवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट में हुई। कलेक्टर ने अधिकारियों से राजस्व मामलों की प्रगति रिपोर्ट ली तथा उनसे संबंधित राजस्व कार्य मिशन मोड पर निबटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि एसडीएम, तहसीलदार कोर्ट केस में लंबी तारीख ना देकर उन्हें समय पर निबटाएं; परिवादियों से सौम्य व्यवहार करें और अधीनस्थ कार्यालयों की साप्ताहिक बैठक ले व कार्यालयों का नियमित निरीक्षण भी करते रहें बैठक में एडीएम भागीरथ शाख ने कहा कि अधीनस्थ न्यायालयों में चल रहे लंबित मामले मिशन मोड पर लेकर निबटाएं, साथ 10 साल से अधिक लंबित राजस्व मामलों को भी निपटाये, एलआर एक्ट के तहत विचाराधीन मामलों के निस्तारण में भी प्रगति लाएं। उन्होंने कहा कि जिले में नामांतरण और रास्तों के सालों से लंबित मामले भी जरूरी दस्तावेजों की पूर्ति करवाकर प्राथमिकता से निबटाएं; भू-रूपांतरण, सार्वजनिक रास्तों के सीमांकन एवं उदयपुरवाटी में पुराना तहसील भवन हो रहे अतिक्रमण को हटाने के भी निर्देश दिए। एडीएम ने राजस्व अधिकारियों को खाता विभाजन और बंटवारे के मामले भी हर पटवार मंडल में ही निबटाने, राजस्व मामले भी तहसीलवार लक्ष्य तय कर उनके निस्तारण को कहा; रास्तों के विवाद, सीमाज्ञान, लोकायुक्त के पेंडिंग मामलों, लाइटस पोर्टल, मुख्यमंत्री कार्यालय के मामलों में जवाब समय पर भिजवाने, एलआर एक्ट में राजस्व वसूली करने, आंतरिक लेखा जांच दल के आक्षेपों में संबंधित मामलों की कंप्लायंस सात दिन में भिजवाने के निर्देश दिए। अधिकारियों को संपर्क पोर्टल की शिकायतें समय पर निबटाने, इनकी फोटो व संबंधित दस्तावेज भी संपर्क पोर्टल पर अपलोड करने को कहा ताकि शिकायतकर्ता संतुष्ट हो सके। बैठक में नीमकाथाना एसडीएम मुकेश चौधरी, उदयपुरवाटी की सुमन सोनल, खेतडी एसडीएम बंशीधर योगी सहित अन्य राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button