एलन सीकर ने मनाया वार्षिक उत्सव “सारंग“
सीकर, एलन सीकर का वार्षिक उत्सव “सारंग“ सूजन कैम्पस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। कार्यक्रम में एलन सीकर हेड सुरेन्द्र सहारण ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया और उन्हें आने वालो चुनौतियों का सामना करने के लिए उत्साहित किया। साथ ही, उन्होंने एलन सीकर के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि संस्थान ने हमेशा छात्रों को श्रेष्ठ शिक्षा और अवसर प्रदान किए हैं। सहारण ने बताया की पिछले जेईई व नीट (यूजी) के 12 परिणामों में से 10 परिणार्मो में एलन सीकर ने सीकर टॉप किया है जिसमें एक आल इण्डिया टॉपर भी है।
इस अवसर पर कक्षा 6 से 10 के उत्कृष्ट छात्रों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए। जिसमें छात्र-छात्रओं को सिल्वर मेडल, मोमेन्टो, गिफ्ट किट और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नीट में प्रथम रैंक प्राप्त करने पर छात्रा प्राचिता को 21 लाख रूपये का नगद पुरस्कार, सिल्वर मेडल, मोमेन्टो व गिफ्ट किट से पुरस्कृत किया गया। नीट में ऑल इण्डिया रैंक 94 प्राप्त करने पर छात्र उज्जवल कुमार को 2 लाख रूपये, ईशा कुमावत (एआईआर 198) को 51 हजार रूपये, इशित काचोलिया (एआईआर 203), मयंक सुधार (एआईआर 249) व प्रत्यक्ष (एआईआर 271) को 21-21 हजार रूपये का नगद पुरस्कार, सिल्वर मैडल, मोमेन्टो व गिफ्ट किट देकर सम्मानित किया गया। मेडिकल के साथ-साथ जेईई एडवांस में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। हिमांशु (एआईआर 74) को 3 लाख रूपये का नगद पुरस्कार, सिल्वर मेडल, मोमेन्टो व गिफ्ट किट देकर सम्मानित किया गया। अंकित (एआईआर 71), नक्षत्र सिहोटिया (एआईआर 337), विष्णु (एआईआर 407), दीपांशु ओलख (एआईआर 408), हर्षित कालेर (एआईआर 422) को 21-21 हजार रूपये का नगद पुरस्कार, सिल्वर मेडल, मोमेन्टो व गिफ्ट किट देकर सम्मानित किया।
इस दौरान एलन सीकर के सेन्टर हैड सुरेन्द्र सहारण, एलन झुंझुनू सेन्टर हैड मदन छाबा, एलन सीकर के आईआईटी डिवीज़न हैड आशुतोष कौशिक, मेडिकल डिवीजन हैड ऋषभ शर्मा, पोएनसीएफ हैड अनिल बेरड़, एलन सृजन कैंपस प्रिंसिपल प्रमेन्द्र शेखावत और एलन झुंझुनू पीएनसीएफ डिवीजन हैड मौजूद रहे।
पीएनसीएफ डिवीज़न हैड अनिल बेरड़ ने बताया की छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अकादमिक में भी शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें विद्यार्थीयों ने नेशनल लेवल के ओलम्पियाडस में अनेक मेडल व सर्टिफिकट प्राप्त किये है। जिसमें जतिन चाहर व प्रियांशु कटेवा (आईएनईसीओ कैम्प), श्रेया (आईएमओटीसी कैम्प) व यशराज बिजारणिया (ओसीएससी कैम्प) को 1-1 लाख रूपये का नगद पुरस्कार, सिल्वर मेडल, मोमेन्टो व गिफ्ट किट देकर सम्मानित किया गया। साथ ही राघव शर्मा (आईएनएमओ) को 51 हजार रूपये का नगद पुरस्कार, सिल्वर मेडल, मोमेन्टो व गिफ्ट किट देकर सम्मानित किया गया और गौरव घायल (आईएनजेएसओ) को 21 हजार रूपये का नगद पुरस्कार, सिल्वर मेडल, मोमेन्टो व गिफ्ट किट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंतिम पंक्ति में प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थीयों को भी सम्मानित किया गया।