घुमन्तु समुदाय के विकास के लिए
सीकर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में एवं उपखण्ड अधिकारी सीकर निखिल कुमार के निर्देशन में राज्य सरकार के संकल्प ‘जहां 2023’ की पालना में घुमन्तु समुदाय (विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्धघमुन्तु) जैसे बाबरी , कंजर, नट, भाट, साँसी नायक, बनजारा, गाडिया, लोहार, जोगी, सिकलीगर, भोण सारंगी, रैबारी, सिम्लगिर, रामास्वामी आदि के आवश्यक दस्तावेज जैसे, वोटर आईडी, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि बनवाने एवं अन्य सुविधा उपलब्ध करवाने, आवासहीन को नि:शुल्क भूमि आवंटन, चिकित्सा सुविधा, सामाजिक सुरक्षा योजना पालनहार, वृद्ध पेन्शन, विशेष योग्यजनों की योजनाओ का लाभ 27 नवम्बर 2024 से 15 दिसम्बर 2024 तक कैम्पों का आयोजन प्रात:10 बजे से सायं 5 बजे तक किया जायेगा। केम्प के बाद एसडीएम निखिल कुमार के दिशा—निर्देश एवं विकास अधिकारी, आयुक्त नगर परिषद शशीकांत शर्मा एवं ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी पिपराली भंवरलाल गुर्जर द्वारा संचालित की जायेंगे। कुल 7 केम्प जिनमें से शहरी क्षेत्र व 5 ग्रामीण क्षेत्रों में कलस्टर द्वारा आयोजित होंगे।