ताजा खबरसीकर

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की साइकिल रैली पहुंची लक्ष्मणगढ़

आम जन को फिटनेस जागरूकता का दिया संदेश

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] फिजिकल फिटनेश मिशन अभियान को लेकर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की साइकिल रैली लक्ष्मणगढ़ पहुंची। रैली हरियाणा के रेवाड़ी के पास स्थित जाटूशाना आईटीबीपी बटालियन हेडक्वार्टर से रवाना नारनौल से सिंघाना, चिड़ावा, झुंझुनू व मुकुंदगढ़ होते हुए साइकिल अभियान का यहां के बगड़िया बाल विद्या निकेतन में सचिव पवन गोयनका के नेतृत्व में स्कूल प्राचार्य विपिन शर्मा ने स्वागत किया गया। स्कूल में संक्षिप्त कार्यक्रम में अशोक कुमार यादव कमांडेंट 28वीं वाहिनी आईटीबीपी, डिप्टी कमांडेंट निहास सुरेश, सहायक कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर योगेन्द्र यादव, सी माधवेन्द्र व अशोक कुमार आदि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य स्थानीय जनता में देशभक्ति की भावना व फिजिकल फिटनेस के बारे में जागरूकता पैदा करना है। फिट इंडिया मिशन को लेकर कहा कि पढ़ाई के साथ फिटनेश का होना भी बहुत जरूरी है। साइकिल रैली सालासर, जीण माता मंदिर, खाटूश्याम जी, खंडेला, नीमकाथाना होते हुए वापिस रेवाड़ी पहुंचेंगी। कमांडेंट अशोक कुमार यादव ने बताया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल समय-समय पर इस प्रकार के अभियानों का आयोजन करती रहती है और स्थानीय जनता को इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से समय-समय पर जागरूक करती रहती है। कमांडेंट अशोक कुमार यादव के मार्गदर्शन व डिप्टी कमांडेंट निहास सुरेश के नेतृत्व में इस साइकिल रैली में कुल 32 जवान भाग ले रहे हैं।

Related Articles

Back to top button