सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में जिला स्तर पर राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर 12 से 15 दिसम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस संबंध में समस्त अधिकारी आवंटित कार्य के अनुसार समन्वयता से कार्य करते हुए निर्धारित समय सीमा में कार्यक्रम करवाना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत,पेयजल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।
जिला कलेक्टर शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तर पर 12 दिसम्बर को खेल विभाग द्वारा प्रात: 8 बजे रन फॉर विकसित राजस्थान, प्रात: 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक युवा सम्मेलन, रोजगार उत्सव, जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा अपराह्न 3 बजे से सायं 4.30 बजे तक पंच गौरव का शुभारंभ, सूचना एवं प्रौद्योगिकी कार्यालय के सामने स्थित पार्किंग स्थल पर जिला स्तरीय प्रदर्शनी, जिला विकास पुस्तिका का विमोचन, सुजस विशेषांक का विमोचन के कार्यक्रम तथा सायं 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जायेगी।
जिला कलेक्टर ने बताया कि 13 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में 14 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक अन्तोदय सेवा शिविर में दिव्यांगों को स्कूटी वितरण,आयुष्मान बाल संबल योजना,मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना,मुख्यमंत्री स्वनिधी योजना के तहत स्ट्रीट वेण्डर को ऋण की स्वीकृति,आयुष्मान आरोग्य शिविर, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आयुष्मान मॉडल स्वास्थ्य केन्द्र का शुभारंभ, दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक महिला सम्मेलन कार्यक्रम के तहत लखपति दीदी का सम्मान,लखपति दीदी योजना का प्रारंभ,स्वयं सहायता समूहों को राशि का हस्तांतरण, महिला निधि बैंक के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को ऋण की स्वीकृति,राज सखी पोर्टल का शुभारंभ, नमो ड्रोन दीदी का सम्मान, बालिकाओं को स्कूटी वितरण, साईकिल वितरण, इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम की शुरूवात, व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम एवं पेनिक बटन परियोजना का शुभारंभ , महिला हेल्प लाईन का शुभांरभ, प्रत्येक ब्लॉक में एक आगंनबाडी को आदर्श आगंनबाडी, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5—5 नवीन आगंनबाड़ी केन्द्रों की स्वीकृति,मुख्यमंत्री अमृत आहार का शुभारंभ, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत राशि का हस्तांतरण,लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत प्रथम किश्त का हस्तांतरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 15 दिसम्बर को राज्य स्तर से वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बैठक में समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों का 10 दिवस में निस्तारण करने के साथ ही परिवादी से दूरभाष से वार्ता कर उसकी शिकायत का समाधान होने के संबंध में संतुष्टी की जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि ई—फाईल निस्तारण में समय कम से कम हो इसके संबंध में समस्त अधिकारी स्वयं मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि आई—गोट में कर्मयोगी पंजीकरण में शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सहित सभी विभागों के कार्मिकों का पंजीकरण करवायें तथा विद्युत विभाग सोलर योजना, कुसुम योजना में प्रगति बढ़ाने के साथ ही राजस्व वसूली की प्रगति रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा ने वन, राजस्थान राज्य पथ परिवहन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,स्वायत शासन विभागीय अधिकारियों को लाईट्स पोर्टल के प्रकरणों का समयबद्धता से निस्तारण करने तथा कंटेंप्ट आफ कोर्ट के मामलों में रिप्लाई फाइल करने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रशिक्षु आरएएस एसीएम कल्पना, सहायक कलेक्टर मुख्यालय कुणाल राहड़,युआईटी सचिव जेपी गोड़, सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह, संयुक्त निदेशक डीओआईटी एसएन चौहान, सहायक निदेशक पूरणमल,नगर परिषद आयुक्त शशीकांत शर्मा, एडीपीसी राकेश कुमार लाटा, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सहित बैठक से जुड़े संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।