झुंझुनूं, डॉ छोटेलाल गुर्जर ने झुंझुनूं सीएमएचओ पद पर नियुक्ति आदेश के बाद मंगलवार को चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से शिष्टाचार भेंट कर उनका आभार जताया। डॉ गुर्जर ने चिकित्सा मंत्री खींवसर को विश्वास दिलाया कि पूर्व की भांति जिले के स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और आम आदमी तक सेवाओं की सुलभ डिलीवरी के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा। साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आयुष्मान राजस्थान के सपने को साकार करने के लिए कृत संकल्प रहते हुए सेवाएं दूंगा। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने डॉ गुर्जर को सीएमएचओ बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।