नीमकाथाना , राजकीय कमला मोदी महिला महाविद्यालय, नीमकाथाना में प्लेसमेंट सेल के तहत Imarticus Learning द्वारा Multiple Companies में Investment Banker and Retail Banker पद पर नियुक्ति के लिए कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। Imarticus Learning दल के सदस्य आयुषी जॉय तथा दीवांशु खत्री साक्षात्कारकर्ता के रूप में उपस्थित रहें। प्रो. (डॉ.)] अनूप कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए छात्राओं को प्रोत्साहित किया एवं सफल भविष्य की शुभकामनाऐं दी। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की लगभग 64 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्लेसमेंट सेल के समन्वयक कुमुद प्रियदर्शिनी, डॉ संदेश गौतम व वीरेन्द्र शर्मा सदस्य सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।