रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में चोरों ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने वार्ड 16 में स्थित गंगाराम अस्पताल के पास चांदरतन रिणवां के घर में घुसकर ढाई लाख रुपए और सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए। घटना के समय परिवार के लोग शादी में गए हुए थे।चोरी की वारदात की सूचना मकान मालिक को मिलने पर मालिक घर पहुंचे। जिन्होंने घटना की सूचना रतनगढ़ पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने एफएसएल टीम बुलाकर मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए।डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि शहर की गश्त को और अधिक मजबूत किया जाएगा। उन्होंने शहर के लोगों से आह्वान किया कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो समय रहते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी जाए। उन्होंने शहर के अशोक स्तंभ और घंटाघर सहित कई बाजारों में गश्त की। इस दौरान एएसआई गिरधारी सिंह और सुरेश कुमार सहित पुलिस टीम मौजूद रही।