अपराधचुरूताजा खबर

बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस हुई सक्रीय

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बाद पिछले दो दिनों से पुलिस अलर्ट मोड पर है। शुक्रवार को पुलिस ने शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के इर्द-गिर्द स्थित रेस्टोरेंट, धर्मशाला एवं होटलों का निरीक्षण किया तथा इन स्थानों पर आने वाले एवं रूकने वाले लोगों की जानकारी ली। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ कर उनको शहर से बाहर जाने के लिए कहा। शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस लगातार सक्रिय है, लेकिन अभी तक चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ। शुक्रवार को एएसआई रामनिवास, हैड कांस्टेबल प्रेमचंद, कांस्टेबल तनसुख व रोहिताश ने उक्त कार्रवाई संपादित की।

Related Articles

Back to top button