सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 17 दिसम्बर 2024 को ग्राम दादिया, वाटिका, जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में आमजन एवं लाभार्थीयों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक विधानसभा से राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के 2 हजार लाभार्थीयों को सूचीबद्ध करते हुए उनकों राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भागीदारी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया है कि प्रत्येक विधानसभा स्तर पर एक कन्ट्रॉल रूम स्थापित करना सुनिश्चित करें तथा लाभार्थीयों एवं आमजन की राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भागीदारी एवं आवागमन को सुलभ बनाने के लिए 2-3 कार्मिकों पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सचिव को पाबंद करते हुए कार्मिकों का लाभार्थीयों के साथ राज्य स्तरीय कार्यकम जयपुर में भिजवाना सुनिश्चित करें।