Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – पति की नजर पड़ी पत्नी के पिता की जायदाद पर और पत्नी पहुंची अस्पताल

पिता के नाम की जायदाद बेचकर पैसे मांगने से जुड़ा है मामला

विवाहिता से पति ने मारपीट कर चिपकाई गर्म प्रेस

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] पिता के नाम हुई जायदाद बेचकर रुपए मांगने के मामले में एक विवाहिता से पति के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट के दौरान पति ने पत्नी के गर्म प्रेस चिपका दी। परिवार के लोगों ने विवाहिता को घायल हालत में डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने विवाहिता का इलाज किया।सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से आई पुलिस ने विवाहिता से घटना की जानकारी ली। घायल झारिया निवासी शहनाज (32) ने बताया कि करीब 15 साल पहले उसकी शादी सीकर के बलौदी निवासी मो. आरिफ अली के साथ हुई थी। तीन साल तक पति विदेश में था। इस दौरान वह अपने पीहर झारिया में पिता के घर रही। कुछ दिनों पहले पति विदेश से आया था।शहनाज ने बताया कि उसके एक बेटा और एक बेटी है। पति आरिफ ने कहा कि तू अपने पीहर जाकर सरदारशहर में तेरे पिता के प्लॉट को बेचकर रुपपए लेकर आ। जब विवाहिता ने इस बात से मना किया तो पति ने उसके साथ मारपीट की और गर्म प्रेस चिपका दी। विवाहिता ने बताया कि दस दिन पहले ही ससुराल गई थी। विवाहिता के साथ अस्पताल में चाचा और बहनोई आए थे। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button