गंभीर घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद किया सीकर रैफर
उदयपुरवाटी, क्षेत्र में इंद्रपुरा नर्सरी के पास झुंझुनू स्टेट हाईवे पर रविवार सुबह तेज रफ्तार का कहर से जुड़ा मामला सामने आया है। इंद्रपुरा नर्सरी पेट्रोल पंप के पास पिकअप व कैंपर गाड़ी की भिड़ंत में तीन युवक गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस चालक भीम तथा ईएमटी राकेश कुमार ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल होने पर सीकर रैफर कर दिया। मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप नई सब्जी मंडी से सब्जी व फल फ्रूट का सामान लेकर गुढ़ागौड़जी की तरफ जा रही थी। वहीं गुढ़ागौड़जी की तरफ से आ रही कैंपर गाड़ी व पिकअप की भिड़ंत में कैंपर सवार अनूप पुत्र राजेंद्र धोलाखेड़ा गंभीर घायल होने पर सीकर रैफर किया गया। पिकअप सवार पंकज सैनी पुत्र मनोज सैनी सीकर, सूरज कुमार पुत्र रामावतार उदयपुरवाटी घायल हो गए। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।