अजीतगढ़ के मुख्य चौपड़ में परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
सनातन संस्कृति के पोषक थे बावलिया बाबा आध्यात्मिक चेतना के द्योतक हैं इस प्रकार के आयोजन – मंत्री झाबर सिंह
अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] सोमवार रात को अजीतगढ़ के मुख्य चौपड़ में शेखावाटी के नगर देव कहे जाने वाले परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा का 178 वां जन्मोत्सव राजस्थान सरकार के स्वायत शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के मुख्यातिथ्य मे धूमधाम से मनाया गया।
स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री खर्रा ने बाबा के समक्ष ज्योत प्रज्वलित कर केक काटकर भोग लगाया। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि बावलियां बाबा सनातन संस्कृति के पोषक थे।इस प्रकार के आयोजन आध्यात्मिक चेतना के द्योतक हैं। जन्मोत्सव मे अलवर के मशहूर शिव शक्ति म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने डायरेक्टर बबलुराज के निर्देशन में राम दरबार,राधा कृष्ण,बाहुबली हनुमान, बावलियां बाबा की रोचक जीवंत झांकियां प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही बटोरी।देश की नामचीन भजन गायिका राधिका शर्मा,हेमलता खंडेलवाल और नरेश सिंह शेखावत,विकास कुमार ने मनभावन भजनों की रातभर गंगा बहाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
अजीतगढ़ पंचायत समिति के प्रधान एडवोकेट शंकर लाल यादव शाहपुरा नगर परिषद के अधिशाषी अधिकारी शुभम गुप्ता, एम बी स्वीट्स चौंमू के मदन लाल, जयपुर महिला थाना की थानाधिकारी पूजा पुनिया , अजीतगढ़ नगर पालिका के ई ओ जुबैर खान, विप्र सेना नीम का थाना के कार्यकारी जिला अध्यक्ष दिनेश गोविंद शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
बावलियां बाबा मंदिर निर्माण समिति के प्रदीप सोनी और कपिल मीणा ने बताया कि आयोजन की शुरुआत पंडित महेश जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चार से की। बाबा की अखंड ज्योति जागृति रही तथा प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर पर अजीतगढ़ पी जी कालेज के चेयरपर्सन विजय यादव, सी ए नितिन जोशी, महेश दीवान,श्रीकांत सोनी,कन्हैया लाल सोनी,राजेंद्र वर्मा,शंकर लाल मीणा,कैलाश शिखवाल, ओम प्रकाश फलोड, धर्मा नाई, विनोद लुणाका, शिंभू दयाल भारद्वाज, सांवर मल टेलर, लोकेश झाड़ली वाले, रतन लाल जांगिड़, पूरणमल मीणा,सुशील शर्मा,ग्यारसी लाल टेलर,राम गोपाल अग्रवाल
पार्षद गायत्री देवी नोताका , बबिता सोनी, जयमाला ,सिंधु सहित सैंकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे।