लक्ष्मणगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कनिष्ठ लेखाकार सीधी भर्ती 2023 द्वारा भर्ती परीक्षा में पात्रता की जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के पश्चात पात्र पाये गये अभ्यर्थियों में से वरीयता के आधार पर श्रेणीवार रिक्त पदों के विरुद्ध कनिष्ठ लेखाकार के अंतिम चयनित अभ्यर्थियों की जारी सूची में लक्ष्मणगढ़ के मनीषा कुमावत का चयन हुआ है।यह जानकारी देते हुए बहिन बबीता कुमावत ने बताया कि वार्ड 19 निवासी गौरी शंकर कि पुत्री मनीषा कुमावत का चयन कनिष्ठ लेखाकार के पद पर हुआ है।मनीषा ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों व गुरूजनों को दिया है।मनीषा का कनिष्ठ लेखाकार के पद पर चयन होने पर पारिवारिक सदस्यों व शुभचिंतकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी है।