झुंझुनूं, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिले में आयोजित किए जा रहे आयुष्मान आरोग्य शिविरों के तहत मंगलवार को जिले ब्लॉक बुहाना में पीएचसी मेघपुर, ब्लॉक चिडावा में पीएचसी चनाना, ब्लॉक झुंझनूं में पीएचसी भाटीवाड़ व भोड़की ब्लॉक मलसीसर में पीएचसी धनुरी, ब्लॉक मंडावा मेें पीएचसी भोजासर, ब्लॉक नवलगढ़ में पीएचसी भोजनगर, बसावा और बुगाला, ब्लॉक पीलानी में पीएचसी डुलानिया, ब्लॉक सिंघना में पीएचसी हीरवा, ब्लॉक सूरजगढ़ में पीएचसी काकोड़ा में आयोजित होंगे।