रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर अधिशाषी अभियन्ता आर डी गर्ग के निर्देशन मे रतनगढ़ के वार्ड 25 में ज्योति पाठशाला की आंगनवाडी केन्द्र में महिला समूह बैठक आयोजित की गई। जन सहभागिता इकाई के प्रवीण सिंह राठौड, ने सीवरेज परियोजना एंव जल निकासी परियोजना के लाभ बताते हुये सीवरेज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। ओर बताया गया की स्नानघर व रसोई मे जाली जरुर लगाए व प्लासस्टिक की थैलिया नाली में न डाले। एल एन्ड टी कम्पनी से काजल सांखला व कविता स्वामी ने स्वंय साहयता समूह के बारे में महिलाओं से चर्चा करते हुए समूह के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई। आंगनवाडी कार्यकर्ता ममता व साहयिका हेमलता ने आंगनवाडी के कार्य के बारे में बताया। बैठक में बताया गया की कोई भी सरकारी परियोजना हो उसकी जानकारी प्राप्त कर लाभ जरुर ले।