चुरूताजा खबर

शिवाजी सेवा संस्थान में हुआ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम राधा सखी कोमल किशोरी जी के तत्वाधान में भव्य रूप से मनाया गया कार्यक्रम के अंतर्गत श्री ताल वाले बालाजी मंदिर से मुख्य बाजारों से होते हुए शोभायात्रा शिवाजी सेवा संस्थान पहुंची बाद में वहां भव्य राम दरबार आरती, राजतिकोलोत्सव,कन्याओं द्वारा नृत्य प्रस्तुति सहित कई कार्यक्रम हुए कार्यक्रम में मुख्य यजमान राजकुमार मुरारका व सुशील गोड ने आरती व तिलकार्जन किया
कार्यक्रम में कथावाचक कोमल किशोरी जी ने भगवान राम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और भजनों की प्रस्तुति दी ,कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने भगवान राम की तरह मर्यादित रहकर जीवन यापन करने के बारे में बताया कार्यक्रम में गिरधारी सिंघानिया,सीताराम मुरारका, आदित्य मुरारका,मनोज सराफ,राधेश्याम पाण्डुसरिया,शान्ति लाल पोदार,, दीपक मुरारका,सुभम सांगानेरिया ,रामजी सरकार,अरविंद इन्दोरिया, लालचंद प्रजापत,कैलाश चारण, बजरंग माली,सुरेश मुरारका,भवरलाल मुरारका, संकर कममा,अनूप पीपलवा,प्रकाश पारीक ,रमेश पारीक,ओमप्रकाश जांगिड़, हनुमान बारवाल ,सजन बाटड,सहित सैंकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button