झुंझुनू, 19.01.2025 को परिवादी चिमन लाल पुत्र मूलचन्द उम्र 31 वर्ष, जाति मेघवाल निवासी ढ़ाणी गुमान सिंह की कोटठी, तहसील खंडेला, जिला सीकर (राज.) ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि मैं ट्रेक्टर चलाने का काम करता हूँ तथा O.P.Y ईंट उधोग, मेघपुर जो की पचेरी कलां थाना (झुन्झुनू) के अन्तर्गत क्षेत्र में आता हैं वहीं से मैं ईंट भरकर नवलगढ़ क्षेत्र में सप्लाई करता हूं कल दिनांक 18.01.2025 को ईंट भरने के लिए O.P.Y ईंट उद्योग मेघपुर पर गया तब करीब साँय 6:00 बजे ट्रेक्टर को ईंटों से भर दिया गया तथा मैंने भट्ठे पर मुनीम को ईंटों के रूपये दे दिए उस समय O.P.Y ईंट उद्योग मेघपुर के मालिक विनोद यादव भी वहीं मौके पर मौजूद थे, रूपये देकर मैं पास रखे मटके से पानी पीने गया तब भट्ठा मालिक विनोद यादव ने पिछे से आकर लात मारी फिर अचानक भट्ठे का मुनीम व बलराज तथा विनोद यादव तथा उनका एक अन्य साथी मिलकर मुझे लकड़ी व बेल्ट से पिटने लगे फिर काले रंग की स्कॉर्पियों गाड़ी में डालकर किसी सुनसान जगह ले गये जिसको मैं नहीं जानता वहां बन्द पड़े कमरे में ले जाकर फिर से चारों मुझे पीटने लगे तथा ट्रेक्टर मालिक से रूपये मंगवाने के लिए कहने लगे। रूपये नहीं देने पर जान से मारने को कहा एवं जातिसूचक गालियां देकर शराब पीकर बारी -2 से पीटते रहे तथा काफी देर तक पीटने के बाद वापस भट्ठे पर लाकर कमरे में बंद कर दिया फिर सुबह विनोद यादव ने फिर पीटा तथा मेरी जेब में रखे 1500 रूपये व मोबाईल फोन निकाल लिया तथा मैंने मौका देखकर शौच का बहाना बनाकर वहां भट्ठे से भाग आया फिर किसी अन्य के फोन से मैंने ट्रेक्टर मालिक बलदेव मीणा को फोन किया और ट्रेक्टर मालिक के साथ थाने में पेश होकर रिपोर्ट देता हूँ। इत्यादि रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान नोपाराम भाकर, आर.पी.एस. वृताधिकारी, वृत बुहाना द्वारा शुरू किया गया।
पुलिस कार्यावाही विवरण— प्रकरण में घटना की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुये नामजद आरोपीगण की दस्तयाबी हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी जाकर नामजद आरोपीयों संदीप, बलराज व विनोद को दस्तयाब किया गया। दस्तयाबशुदा आरोपीगण को अनुसंधान अधिकारी नोपाराम भाकर RPS वृताधिकारी वृत बुहाना द्वारा बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। अब तक के अनुसंधान से स्पष्ट हुआ है कि आरोपीगण ने पीडि्तो के साथ इस बात को लेकर मारपीट की कि आप मेरे भट्टे से हर बार बिल कम कटाते हो तथा अधिक ईंटे भरकर ले जाते हो जब तक आपके परिजन तथा ट्रेक्टर मालिक नही आयेगें तथा हिसाब नही करेगे तथा बकाया पैसै नही देगा तब तक आपको जाने नही देगें। इसी बात पर मारपीट करना व परिरुद्घ किया जाना पाया गया हैँ। मटकी से पानी पीने की बात पर मारपीट करना अनुसंधान से नही पाया गया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार मुल्जिम :-
विनोद पुत्र राजेन्द्र जाति अहीर उम्र 34 साल निवासी मंडलाना पुलिस थाना सदर नारनौल हाल संचालक ओ.पी.वाई ईट भटटा मेघपुर पुलिस थाना पचेरी कलां
संदीप पुत्र राजपाल जाति कुम्हार उम्र 30 साल निवासी भालोठ पुलिस थाना पचेरी कलां जिला झुन्झुनू राज0
बलराज यादव पुत्र सूरत सिंह यादव जाति अहीर उम्र 35 साल निवासी लक्ष्मी विहार रेवाडी पुलिस थाना रामपुरा जिला रेवाडी हरियाणा