झुंझुनू, आज अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता महेंद्र सिंह को ज्ञापन देकर मांग की है कि सुलताना- बसावता सङक पर हिंसली जोहङी ( किठाना ) से ग्राम ठिंचौली को जोङने वाली सङक खंडित होकर छिन्न-भिन्न हो चुकी है । सङक का सन् 2012 में पुनर्निर्माण हुआ था । आवागमन ज्यादा होने व भारी वाहनों के आवागमन से भी सङक पर मोटरसाइकिल चलने की स्थिति भी नहीं बची है । किसान महासभा के दिये ज्ञापन में मांग की गई है कि जनता की असुविधा को देखते हुए शीघ्र सङक का पुनर्निर्माण किया जावे । अधीक्षण अभियंता झुंझुंनू ने वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर नये बजट सत्र में मार्च माह के बाद सङक के पुनर्निर्माण का वायदा किया ।