सीकर, महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षण संस्था के सचिव ओ. पी. सैनी को संगम विश्वविद्यालय, भीलवाड़ा ने गणित विषय में पीएचडी उपाधि प्रदान की है। उन्होंने नए समाकलन रूपांतरणों एवं अवकलन समीकरण और उनके अनुप्रयोगों का अध्ययन पर शोध कार्य किया। सैनी ने अपना शोध कार्य संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा के गणित विभागाध्यक्ष एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर दीपक कुमार काबरा के निर्देशन में पूरा किया। सैनी को डाक्ट्रेट की उपाधि मिलने पर शिक्षकों, शुभचिंतकों, सहयोगियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी है।