![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-10-at-3.40.50-PM.jpg)
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सम्पर्क पोर्टल, नगर निकाय व ग्रामीण विकास सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर दिए निर्देश, एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद
चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को डीओआईटी वीसी सभागार में आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में ग्रामीण विकास, शहरी निकाय व्यवस्थाओं, सम्पर्क पोर्टल सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा है कि प्रत्येक नागरिक तक बेहतरीन सुविधाओं का लाभ पहुंचे और उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो। इसलिए सभी अधिकारीगण सरकार की मंशानुरूप प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को संतुष्ट करें।
उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करें। प्रकरणों के निस्तारण में निर्धारित समयसीमा का ध्यान रखें ताकि अनावश्यक पेंडेंसी न रहे। उन्होंने परिवहन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में संचालित बाल वाहिनियों की जांच करें तथा बिना परमिट व फिटनेस के संचालित होने वाली बसों व स्कूल संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही करें। दोनों विभाग समुचित समन्वय से नियमों का उल्लंघन करने वाली स्कूलों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करें।
उन्होंने कहा कि सभी उपखंड अधिकारियों, तहसीलदार, विकास अधिकारियों व नगर निकाय अधिकारियों से कहा कि आमजन से फीडबैक लेते हुए खुले बोरवेलों की सूचना मिलने पर त्वरितता से ढकवाएं। उपखंड अधिकारी अपने क्षेत्र में जल भराव, तरल व ठोस कचरा प्रबंधन, सफाई व्यवस्था, पीएम आवास योजना में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति आदि की समुचित मॉनीटरिंग करें। उपखंड अधिकारी व तहसीलदार किसानों को स्वयं गिरदावरी करने के लिए जागरूक करें। इसके लिए फील्ड स्तरीय मशीनरी को एक्टिवेट करें व सर्वेयर आदि नियुक्त करते हुए अपेक्षित प्रगति लाएं। इसी के साथ पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ समुचित समन्वय से पशुपालकों को जागरूक कर मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में पंजीकरण करवाते हुए पशुधन का बीमा करवाएं व जिले का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें।
सुराणा ने सम्पर्क पोर्टल, कचरा प्रबंधन, आवश्यक सेवाओं, जियोरेफरेंस में बकाया तरमीम सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर समुचित निर्देश दिए।
इस दौरान एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर, कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल, डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया, एसीईओ दुर्गा ढाका, पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, डिस्कॉम एसई आरपी वर्मा, उद्यान उपनिदेशक डॉ धर्मवीर डूडी, आईसीडीएस डीडी डॉ नरेन्द्र शेखावत, डीटीओ नरेश कुमार, उद्योग महाप्रबंधक उजाला, चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह सहित सभी उपखंडों से वीसी के जरिए उपखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।