चुरूताजा खबर

जल जीवन मिशन एवं पेयजल सम्बन्धित मुद्दों को लेकर सांसद राहुल कस्वां की शासन सचिव से मुलाकात

जयपुर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग राज. सरकार के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सावंत से मुलाकात कर पेयजल सम्बन्धि मुद्दों पर चर्चा

जयपुर/ चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सांवत से मुलाकात कर चूरू संसदीय क्षेत्र में जेजेएम व पेयजल सम्बन्धि मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने प्रमुख शासन सचिव को बताया कि चूरू संसदीय क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभाग द्वारा 75 प्रतिशत की प्रगति JJM डैशबोर्ड पर दर्ज की जा चुकी है। योजना के तहत्त हर घर तक नल द्वारा पेयजल पहुंचाना था, लेकिन विभाग द्वारा केवल नल लगाकर कार्य पूर्ण मान लिया गया। हालात ये हैं कि इन नलों में एक बूंद पानी आज तक नहीं आया है। विभाग द्वारा नल तो लगा दिए, लेकिन नल में पानी कैसे पहुंचेगा इस पर कोई कार्य नहीं हुआ। अकेले सादुलपुर में 19 एसएलआर बनने थे, लेकिन अब तक एक का भी निर्माण कार्य नहीं हो पाया। पेयजल आपूर्ति न होने से जनता काफी परेशान है। अत: विभाग द्वारा किये गये कार्यों का पुन: सत्यापन करवाकर प्रत्येक घर तक निश्चित मात्रा में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करवाई जाये।

संसदीय क्षेत्र की तारानगर तहसील में जेजेएम के तहत्त लगभग 650 करोड़ रू. के कार्य प्रस्तावित थे। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्रालय द्वारा पूर्व में 2024 तक जेजेएम के कार्यों के पूर्ण करने की डेडलाइन थी, लेकिन आश्चर्यजनक बात है कि तारानगर तहसील के कार्यों के टैण्डर आज दिन तक नहीं हुए। तारानगर तहसील आपणी योजना प्रथम के तहत्त आती है, जहां पेयजल हेतु स्त्रोत उपलब्ध हैं; लेकिन फिर भी इन कार्यों को शुरू नहीं किया गया है। अत: तारानगर तहसील के कार्यों की टैण्डर प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण करवाकर काम शुरू करवाया जाये।

सादुलपुर तहसील में जेजेएम के तहत्त 200 करोड़ रू. के कार्य प्रस्तावित थे, लेकिन देरी होने से लागत राशि बढ़ गई है और लगभग 32 करोड़ का डेविएशन उक्त कार्यों में आ रहा है, जिसके चलते ये कार्य अटके हुए हैं। विभाग द्वारा अतिरिक्त 32 करोड़ रू. की स्वीकृति की फाइल भिजवाई गई है, जिसे अतिशीघ्र स्वीकृति प्रदान करें; ताकि कार्यों को पुन: शुरू करवाया जा सके।

इसी प्रकार सांसद कस्वां ने बताया कि सुजानगढ़, रतनगढ़ व सरदारशहर में पेयजल सम्बन्धि काफी दिक्कतें आ रही हैं। जेजेएम डैशबोर्ड के विपरीत धरातल पर घर-घर नल द्वारा जल की स्थिति कतई ठीक नहीं है। पेयजल सप्लाई हेतु धन्नासर से जो मुख्य लाइन आनी है, उसका कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। बीदासर में बहुत सी बड़े समूह की ढ़ाणियों को भी इस योजना का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है। नोहर व भादरा में भी कई गांवों में जल जीवन मिशन की स्थिति संतोषजनक नहीं है। अभी बहुत से गांव जेजेएम से जुड़ नहीं पाये हैं। उक्त सभी मुद्दों को लेकर हमने अपनी बात रखी। इसके अलावा सुजानगढ़ के कातर व भांगीवाद में तथा रतनगढ़ के सीकराली गांव में ट्यूबेल निर्माण की स्वीकृति जारी करने को लेकर भी चर्चा की।

Related Articles

Back to top button