चुरूताजा खबर

जिले में 27 व 28 फरवरी को आयोजित होगी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा – 2024

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश, तीन पारियों में आयोजित होगी परीक्षा

चूरू, जिले में 27 फरवरी को कुल दो पारियों व 28 फरवरी को एक पारी में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने परीक्षा आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए हैं। रीट परीक्षा हेतु अति. जिला कलक्टर चूरू को समग्र नोडल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू को पुलिस विभाग के नोडल नियुक्त किया गया है। रीट परीक्षा हेतु परीक्षा प्रश्न पत्रों को डबल लॉक में रखवाया जायेगा तथा संग्रहण केन्द्र जिला परिषद सभागार में बनाया जाएगा, जिसके लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है।

एडीएम अर्पिता सोनी ने बताया कि 27 फरवरी को प्रथम पारी में सवेरे 10 बजे से दोपहर 12.30 तक चूरू जिला मुख्यालय के 15 परीक्षा केन्द्रों एवं रतनगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के 08 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पहली पारी में कुल 7976 परीक्षार्थी भाग लेगें। इसी दिन नहीं द्वितीय पारी में दोपहर 03 बजे से सांय 05.30 तक चूरू जिला मुख्यालय के 32 परीक्षा केन्द्रों एवं रतनगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के 15 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। द्वितीय पारी में कुल 14561 परीक्षार्थी भाग लेगें।
उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को कुल 01 पारी में सुबह 10 बजे से 12.30 बजे में चूरू जिला मुख्यालय के 32 परीक्षा केन्द्रों एवं रतनगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के 15 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस पारी में कुल 14550 परीक्षार्थी भाग लेगें।
सोनी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था हेतु परीक्षा केन्द्रों पर 02 पुरूष, 02 महिला, 02 होमगार्ड, स्ट्रॉग रूम पर 5 एवं संग्रहण केन्द्र पर 5 का पुलिस जाब्ता लगाया गया है तथा स्ट्रॉग रूम से परीक्षा केन्द्रों तक प्रश्न पत्रों के परिवहन हेतु उपयोग में लिये जाने वाले वाहनों पर जीपीएस लगाए जा रहे हैं। इसी के साथ परीक्षा केन्द्रों पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि परीक्षा हेतु नियुक्त होने वाले केन्द्राधीक्षक, अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक, पेपर कॉर्डिनेटर, फ्लाईंग कम पेपर कॉर्डिनेटर आदि का प्रशिक्षण करवाया जाकर प्रश्न पत्रों की गोपनीयता एवं सम्पूर्ण परीक्षा प्रक्रिया की शुचिता बनाये रखने एवं शांतिपूर्वक परीक्षा करवाये जाने के निर्देश प्रदान किये गए हैं। परीक्षा केन्द्रों के बाहर पर्याप्त सफाई व्यवस्था, कचरा इकट्ठा नहीं होने, कीचड़ जल भराव, पर्याप्त रोशनी बाबत चूरू नगर परिषद आयुक्त, रतननगर नगरपालिका व रतनगढ़ नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों के आवागमन हेतु पर्याप्त बसों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने हेतु चूरू रोडवेज डिपो मुख्य प्रबंधक एवं जिला परिवहन अधिकारी, चूरू को निर्देशित किया गया है। परीक्षार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं के मध्यनजर कन्ट्रोल रूम की स्थापना जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा, मुख्यालय चूरू एवं जिला कलक्टर कार्यालय (01562-251322) में स्थापित किया गया है।
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक घंटे पूर्व तक ही केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसलिए समस्त परीक्षार्थी परीक्षा से 1.30 घंटे पूर्व ही केन्द्र पर पहुंच सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button