चुरूताजा खबरधर्म कर्म

शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू में महाशिवरात्रि पर्व पर बुधवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही मंदिरों में शिव भजनों की गूंज के साथ पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया।श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का दिव्य श्रृंगार किया। सुबह महाआरती के साथ विशेष पूजा की गई। भक्तों ने भगवान शिव को दूध, पंचामृत, फल और पुष्प अर्पित किए। धतूरा, बिलपत्र, दूब, अबीर, गुलाल, भस्म, कनेर और गुड़हल के फूल भी चढ़ाए गए।श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर देश और राज्य की खुशहाली की कामना की। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी प्रमुख मंदिरों में पुलिस तैनात रही। भक्तों का मानना है कि शिव की आराधना से मनुष्य के कष्टों का निवारण होता है।शहर के प्रमुख मंदिरों में महामंगलेश्वर मंदिर, शंकरनाथ जी की छतरी, पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर शामिल रहे। इसके अलावा जयपुर आरओबी के नीचे स्थित मंदिर, नया बास शिव मंदिर, गंगामाई मंदिर और ओम कॉलोनी का शिवालय भी शामिल हैं। मोचीवाड़ा स्थित धूंआधोर बाबा महादेव मंदिर, शारदा स्कूल के पास का शिवालय, गढ़ स्थित ठाकुरजी मंदिर और कालीकमली मंदिर में भी विशेष पूजा-अर्चना की गई।

Related Articles

Back to top button