झुंझुनूताजा खबर

जेजेटी यूनिवर्सिटी में बी.एन.वाई.एस छात्रों का स्वागत किया

झुंझुनू, श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़े वाला विश्वविद्यालय मे “बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एवं योग विज्ञान द्वारा वर्ष 2024 -25 के नव आगंतुक विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर निदेशक डॉ. उज्जवल चौधरी ने बताया कि नए विद्यार्थियों को प्राकृतिक चिकित्सा की उपयोगिता एवं महत्व के बारे में विशेष जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में निरोग रहने के लिए योग की अति आवश्यकता है उन्होंने प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि आम आदमी को जागरुक करते रहें ताकि वे स्वस्थ रहें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर बी.के टीबड़ेवाला थे कार्यक्रम में डॉ. मधु गुप्ता डॉ. इकराम कुरैशी ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं कौशल विकास से जुड़े कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रियंका जांगिड़ ने किया। इस अवसर पर डॉ.जया पटेल डॉ.संजीव कुमार डॉ. मनन डॉ. सौरभ डॉ. संजय डॉ. मीनू चौधरी नवीन कुमार एवं उमेश सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button