ताजा खबरनीमकाथाना

विशिष्ट उपलब्धि सम्मान महोत्सव के पोस्टर का यूडीएच मंत्री ने किया विमोचन

8 मार्च को इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी अजीतगढ़ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को करेगी सम्मानित

अजीतगढ, [विमल इंदौरिया] इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी अजीतगढ़ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च शनिवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय में विभागीय अभिशंषा वाली विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त महिला कार्मिकों को सम्मानित करेगी। कार्यक्रम के संदर्भ में रविवार को राजकीय आवास पर नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने विशिष्ट उपलब्धि सम्मान महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया। सोसायटी के तहसील प्रभारी कपिल मीणा ने बताया कि आयोजन राजकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में दोपहर एक बजे से तीन बजे तक रखा गया है ।जिसमें विभन्न विभागो में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाली महिला कार्मिकों का सम्मान होगा। ब्लॉक संयोजक शंकर लाल शर्मा ने जानकारी दी कि इस समारोह में राजस्थान सरकार के नगरीय विकास एंव स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा मुख्य अतिथ होंगें। जिला सदस्य दिनेश गोविंद शर्मा ने कहा कि आयोजन को लेकर स्वागत समिति, पारितोषिक वितरण समिति, मंच व्यवस्था समिति, पांडाल प्रबंधन समिति,जलपान समिति, पंजीयन समिति सहित विभिन्न समितियों का गठन कर कार्य की जिम्मेदारियां दे दी गई हैं।

Related Articles

Back to top button