अपराधचुरूताजा खबर

नाली निर्माण को लेकर बुजुर्ग पर जानलेवा हमला

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू में नाली निर्माण को लेकर एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। सरदारशहर तहसील के गांव कालूसर में सोमवार दोपहर 10 लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीटा बुजुर्ग पर हमला कर दिया। घायल को डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पीड़ित नवाब खान (65) के मुताबिक उनके घर के बाहर बने चैंबर से 8-10 पड़ोसी घरों के पाइप जुड़े हैं। चैंबर से पानी सड़क पर फैल रहा था। इसलिए सभी घरों से पैसे इकट्ठा कर चैंबर की मरम्मत कराने की बात हुई, लेकिन पड़ोसियों ने पैसे देने से मना कर दिया।मुस्ताक खान, इदरीश, मोहिदिन, सतार, आसिफ, लियाकत, साजिद, जाबिद, सदाम और मकबूल लाठी-डंडे लेकर नवाब खान के घर पहुंचे। नवाब ने घर का दरवाजा बंद कर लिया। आरोपियों ने घर पर पत्थर फेंके और गेट तोड़ने की कोशिश की। जब नवाब गेट पर आए तो उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।परिजनों और आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर नवाब को बचाया। घायल बुजुर्ग को तुरंत निजी वाहन से सरकारी डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रॉमा सेंटर में शिफ्ट किया। घटना की सूचना अस्पताल चौकी पुलिस को दी गई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button