
झुंझुनूं, जिला कलेक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, जहां जिले में पेयजल, बिजली आपूर्ति, मौसमी बीमारियों की रोकथाम और बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने गर्मी के मौसम और होली के अवसर को ध्यान में रखते हुए पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जलापूर्ति व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग करने और संभावित समस्याओं का पूर्वानुमान लगाकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
बैठक में बिजली विभाग के अधिकारियों से बिजली आपूर्ति की स्थिति पर जानकारी ली गई। कलेक्टर ने कहा कि गर्मी के मौसम में बढ़ती मांग को देखते हुए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जिले में मौसमी बीमारियों की स्थिति की जानकारी दी।
बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा
बैठक में राज्य सरकार की बजट घोषणाओं के जिले में क्रियान्वयन की समीक्षा भी की गई। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में गति लाई जाए और बजट की राशि का समय पर उपयोग सुनिश्चित किया जाए।
यह रहे मौजूद
बैठक में एसीईओ रामनिवास चौधरी, जिला रसद अधिकारी डॉ निकिता राठौड़, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता महेंद्र सिंह झाझडिया, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राज्यपाल सिंह, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल, समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ पवन पूनिया, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अनिल पूनिया, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र चौधरी, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ सुरेश सुरा, जिला परिवहन अधिकारी डॉ मक्खन लाल जांगिड़, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बृजेंद्र राठौड़ सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।