कस्बे के मुख्य बाजार स्थित बड़े मंदिर से सुबह 10:00 बजे आज मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मुख्य मार्गो से होते हुए श्रीमद् भागवत कथा स्थल तेजपाल मदन गोपाल लखोटिया हवेली महेश्वरी रोड पहुंची। भव्य सजी हुई बग्गी पर सुंदर झांकी के साथ बैंड बाजे पर नाचते गाते हुए कलश यात्रा मुख्य बाजार पहुंची तो इसका कई स्थानों पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। कथा स्थल पर श्रीमद् भागवत पूजन कर दोपहर एक बजे से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारम्भ किया गया। पंडित श्री राधेश्याम शास्त्री श्री धाम वृंदावन वाले के श्री मुख से श्रीव्यासपीठ से श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया गया। जिसमे कस्बे के आस पास के क्षेत्र के धर्म प्रेमी लोगो ने भी भाग लिया।