झुंझुनू जिले के बगड़ कस्बे में स्थित फतेह सागर तालाब में आज मंगलवार दोपहर को एक महिला का शव पड़ा हुआ मिला। जिसके बाद कस्बे में सनसनी फ़ैल गयी तथा लोगो की भीड़ तालाब पर जुटने लगी। कुछ बच्चों ने महिला का यह शव तालाब में देखकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नगर वासियों के सहयोग से वृद्धा का शव को बाहर निकाला। और बगड़ सीएससी की मोर्चरी में रखवा दिया। कुछ समय पश्चात बगड़ कस्बे के एक मोहल्ले की महिलाओं ने पैर की चप्पल और शॉल देख कर उसकी पहचान अपनी अपनी ननद के रूप में की। जिसकी जाँच करने पर पता चला कि मृतका रेशमी पत्नी बाबूलाल नायक निवासी अडूका उम्र 45-50 वर्ष है। जिसका पीहर बगड़ के जाटा का बास में होने का पता चला। स्थानीय निवासियों ने भी उसे पीरू नायक की पुत्री के रूप में पहचाना। मृतका का शव फतेह सागर तालाब के गऊ घाट में से निकाला गया। मौके पर फॉरेंसिक टीम और पुलिस के अधिकारियो ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने रस्सी डालकर तालाब में जल का स्तर भी ज्ञात कर मौके पर स्थिति को समझने का भी प्रयास किया। घटना स्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश मीणा, डीवाईएसपी ग्रामीण चांदमल, बगड़ एसएचओ विश्वजीत सिंह सहित पुलिस जाँच दल ने मौका मुआयना किया।