आज झुंझुनू के सैनी गेस्ट हाउस में लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी को मैदान में उतारने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा व कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी काजी निजामुद्दीन और कांग्रेस जिलाध्यक्ष व खेतड़ी विधायक डॉ जितेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। सैनी गेस्ट हाउस में लगभग दो-तीन घंटे तक चले इस फीडबैक में कई प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नारेबाजी करके शक्ति प्रदर्शन भी करते नजर आए। वहीं प्रदेश प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने आए हुए सभी समर्थक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से कहा कि हम आपकी बात आलाकमान तक पहुंचा देंगे और फैसला आलाकमान को ही करना है जो जिताऊ उम्मीदवार होगा उसको ही आलाकमान मैदान में उतारेंगे। वहीं प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से अपील की के आलाकमान जिस किसी को भी टिकट दे सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता इमानदारी के साथ जुड़कर झुंझुनू लोकसभा की सीट जिताने का काम करें। वहीं काजी निजामुद्दीन ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने जो लोगों से वादे किए थे 15 लाख रूपए देने की वह अभी तक लोगों के खातो में नहीं आए वही तीन करोड़ लोगों को रोजगार नौकरियां देने की बात की थी वह भी अभी तक अधूरी है और उनके कार्यकाल में कितने किसानों ने आत्महत्या की उनका अभी तक अंदाजा भी नहीं है। वही पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान को छू रही है। काजी निजामुद्दीन और प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि हम सब की बात सुनेंगे और सब की बात आलाकमान तक पहुंचाएंगे और ईमानदारी के साथ में सभी कार्यकर्ता आलाकमान के फैसले का समर्थन करें।