सूरजगढ़ [के के गाँधी ] पहले कहावत चरितार्थ थी पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब खेलोगे कुदोगे होगे खराब लेकिन आज के समय में खेलने कुदने वाले देश का नाम रोशन करके प्रसिद्धी पा रहे है। इसलिए पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी अपना हुनर आजमाना चाहिए यह बात रविवार को पिलोद के सूर्या वर्ल्ड सीनियर सैकंडरी स्कूल के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय ग्रामीण ऑपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज शशि कुमार ने कही। उन्होनेें बच्चों को बताया कि अगर खेलों में मेहनत करके आगे बढ़ोगे तो आपको धन दौलत, शोहरत व प्रसिद्धी सब कुछ मिलेगा। समारोह के विशिष्ट अतिथि शारीरिक शिक्षक प्रदीप कुमार थे, अध्यक्षता स्कूल संस्थापक कर्णसिंह शेखावत ने की। स्कूल निदेशक सुरेन्द्र सिंह ने बताया की तीन दिवसीय प्रतियोगिता में क्षेत्र के करीब पांच सौ बच्चों ने भाग लिया। विजेता व उप विजेता बच्चों को मैडल प्रदान किए गए। इस मौके पर प्रिंसीपल अनिल कुमार जांगिड़, प्रवेन्द्र सिंह, उम्मेद सिंह, सुमेर सिंह शेखावत, विरेन्द्र सिंह, भीमसिंह, भवानी सिंह सहित बच्चे मौजूद थे।