चिकित्साताजा खबरसीकर

सीकर में शेखावाटी भामाशाह हॉस्पिटल यूनियन ने दिया ज्ञापन

शेखावाटी भामाशाह हॉस्पिटल यूनियन की तरफ से सीएमएचओं को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बीमा कंपनी की हठधर्मिता को इंगित करते हुए निवेदन किया गया कि अस्पतालो के इंफ्रास्ट्रेक्चर की जांच स्वास्थ्य विभाग करे और तथ्यों के साथ सहयोगी बीमा कंपनी न्यू इंडिया को हकीकत बताए। डॉ चौधरी ने कहा कि अगर बीमा कम्पनी दोषी पाई गई तो उसके विरुद कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा। सीएमएचओं डॉ अजय चौधरी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वाशन दिया कि निजी अस्पतालो के साथ कोई भी नाइंसाफी नहीं होगी। उन्होंने उसी समय भामाशाह जिला नोडल अधिकारी डॉ अशोक महरिया को दोनो डिपेनल किये गए अस्पतालो की जांच के आदेश देते हुए दो दिनों में रिपोर्ट देने को कहा गया। उल्लेखनीय है कि कल सरकार की सहयोगी बीमा कंपनी ने सीकर के 2 और चुरू के 5 अस्पतालों को नियम विरुद्ध जाकर डिपेनल कर दिया था। आज भी दोनो अस्पतालों ने एक दर्जन से अधिक भामाशाह कार्ड धारी प्रसूताओं और काफी अन्य बीमारों को इलाज करने से मना किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button