आज भगवानदास खेतान अस्पताल में कार्यरत नर्स अनिता ने कोतवाली थाना झुंझुनू में दरखास्त पेश कर मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर में इमरजेंसी में एक मरीज जो ब्रोट डेड बताया जा रहा था को लेकर दो लोग आए। ड्यूटी पर तैनात नर्स अनिता ने वहॉ उपस्थित डॉ प्रमोद को इसकी सुचना दी जिसके उपरांत उन्होंने शीघ्र ही मरीज को अटेंड किया तथा उसकी ईसीजी करने के लिए बोला। इस दौरान दूसरे डॉक्टर भी वहा मौजूद मरीजों को देखने के लिए आये हुए थे। जिन्होंने भी मरीज को चेक किया जो डेड था। नर्स ने जब मरीज को ईसीजी की लीड लगाई इसी दौरान मरीज के साथ आये एक युवक ने अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौच शुरू कर दी। उसने ऑक्सीजन मशीन को फेंक दिया तथा ईसीजी मशीन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। नर्स के साथ गाली-गलौच कर उस युवक ने जो मृत व्यक्ति का भांजा बताया जा रहा था उसको बदनाम कर देने की धमकी भी दी। शाम को कोतवाली थाने में एफ आई आर दर्ज करवाने के लिए खेतान अस्पताल के चिकित्साकर्मियों का एक दल पंहुचा। बहरहाल पुलिस मामले की जाँच कर कार्रवाई करेगी लेकिन आये दिन चिकित्सा संस्थानों में चिकित्साकर्मियों के साथ होने वाला अभद्र व्यवहार भी चिंता का विषय है।