बगड़ के निकटवर्ती
ग्राम कायस्थपुरा की स्थापना आज से 202 वर्ष पूर्व हुई थी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गाँव का स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। गांव के सार्वजनिक चौक में स्थित आस्था का केन्द्र बालाजी महाराज के मंदिर प्रांगण में महा आरती के साथ रात्रि जागरण किया गया। मंदिर के भक्त सांवरमल व जयसिंह ने दिव्य जोत के साथ रात्रि जागरण का श्रीगणेश किया। रात्रि जागरण में गजानन्द एण्ड पार्टी ने बाबा श्याम, वीर हनुमान व भोले शंकर के भजनों की प्रस्तुतियां देकर देवताओं को रिझाया। कलाकारों ने लघु नाटिका तथा नृत्य की कलात्मक प्रस्तुति देकर दर्शकों से वाही वाही लूटी। ग्राम के महेन्द्र शास्त्री व रामेश्वर लाल सैनी ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारम्भ में आयोजन समिति के श्यामसुन्दर सैनी, जयकरण सैनी, द्वारिका प्रसाद, दौलत सिंह, सूरजभान, रामगोपाल, रामधन सैनी, रामस्वरूप, राजेश सैनी, सुरेश मुन्ना ने समस्त वाद्य कलाकारों तथा गायक कलाकारों का भगवा दुपट्टा,माला व तिलकार्चन द्वारा स्वागत किया। शनिवार को महा प्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें समस्त ग्रामवासियों ने प्रेमपूर्वक सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में भोजन प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में मनोज सैनी,सुभाष चन्द्र,राजेन्द्र सैनी,लखीराम,रवि सैनी,कमलेश,कन्हैयालाल,अजय सैनी,रविन्द्र सैनी का ग्राम विकास समिति द्वारा उनके उल्लेखनीय सेवा कार्यों के अभिनन्दन किया गया। ग्राम का स्थापना दिवस समारोह समस्त ग्रामवासियों के आर्थिक सहयोग व शारीरिक सहयोग से ही सम्पन्न होता है। ग्रामवासियों द्वारा आयोजित बैठक में गांव के मंदिर के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव तथा अगले वर्ष आयोजित होने वाले स्थापना दिवस पर गांव की वंशावली व गांव की उपलब्धियों पर एक पुस्तक प्रकाशन का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया।