सीकर में
महर्षि परशुराम जन्मोत्सव समारोह समग्र समाज की ओर से विविध कार्यक्रमों व आयोजनों के साथ मनाया गया। प्रात: परशुराम पार्क, रामलीला मैदान से सन्तो के सानिध्य में विशाल शोभायात्रा शाही लवाजमें (ऊँट, घोडिय़ा, बैंड) के साथ रवाना हुई। शोभायात्रा में समाज के संगठनों व स्कूलों की तरफ से सामाजिक समरसता व प्रेरणादायक सजीव झांकिया आकर्षण का केंद्र रही। महिलाओं द्वारा एकल रंग की पोषाक व पुरूषों दारा धवल वस्त्र धारण करना शोभायात्रा को एक अलग ही स्वरूप प्रदान कर रहा था। यात्रा का जगह-जगह समाज बन्धुवों व अन्य संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। कल्याणजी के मंदिर के सामने महंत विष्णु प्रसाद ने महर्षि परशुरामजी की आरती की व यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।