शत प्रतिशत रहा कला वर्ग का परीक्षा परिणाम
खेमी शक्ति रोड स्थित परिष्कार चिल्ड्रन एकेडमी झुंझुनू ने हर वर्ष भांति इसबार भी उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम दिया है। विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग के साथ आज घोषित कला वर्ग में भी संस्थान ने नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। संस्था के सचिव गौरीशंकर सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूनम पुत्री रणवीर सिंह निवासी खतेहपुरा ने 89.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए जिले में स्कूल का मान बढ़ाया है। इसी प्रकार अनम पुत्री अनवर अली ने 86.40 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} व प्रज्ञा सैनी पुत्री केहर सिंह तोमर ने 86.00 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक अर्जित कर संस्था में दूसरा व तीसरा प्राप्त किया है। पूनम ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर की कृपा, माता पिता, शिक्षकों, परिष्कार के केस कोर्स एवं चेयरमैन लीलाधर सैनी की अभिप्रेरणा को दिया है। संस्था में प्रतिभाशाली प्रतिभाओ का माला पहनाकर सम्मान किया गया। गौरतलब है कि संस्था का कला वर्ग का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार व परीक्षा प्रभारी कमलेश गोयनका उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों का सम्मान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ ने भी प्रतिभाओ का सम्मान कर प्रसन्ता व्यक्त की।