झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

12वीं विज्ञान के बाद 10वीं में जीवेम का ऐतिहासिक परीक्षा परिणाम

जीवेम की इति श्रीवास्तव ने अर्जित किए 98.17 प्रतिशत

इस वर्ष 12वीं विज्ञान में राजस्थान में नम्बर एक पॉजीशन देने के बाद जीवेम समूह के विद्यालयों ने आज घोषित कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में इतिहास रचकर संपूर्ण राजस्थान में अपनी सफलता का डंका बजवाया है। जानकारी देते हुए जीवेम एज्युकेशन के इग्जीक्यूटिव डाईरेक्टर आशुतोष मोदी ने बताया कि जीवेम द्वारा प्रबंधित बैजनाथ श्रीराम साबू स्कल, पिलानी की इति श्रीवास्तव ने 98.17 प्रतिशत अंक अर्जित कर जीवेम समूह का नाम रोशन किया है। मोदी ने बताया कि झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कल, मोदी रोड़ की प्रगति तथा गुंजन ने 96.50 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कूल के रवि ने 96.17,श्री रघुनाथ स्कूल, लक्ष्मणगढ़ की प्रेरणा शर्मा ने 96.00 प्रतिशत, श्री नवलगढ़ स्कूल, नवलगढ़ के प्रीतिश अग्रवाल ने 96.00 प्रतिशत, झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कूल के आदेश कालेर ने 95.83, नेहा चौधरी ने 95.67, जिशान सिदिक्की ने 95.33, बैजनाथ श्रीराम साबू स्कूल, पिलानी की पूजा ने 95.33, झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कूल की पल्लवी ने 95.17 प्रतिशत अंक अर्जित कर डायमंड क्लब में अपना नाम दर्ज करवाया है। इसी प्रकार श्री सनातन धर्म पंचायत स्कूल, मंडावा की रौनक ने 94.50, झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कूल की दिव्यांशी केडिया ने 94.33, झुंझुनूं एकेडमी गौशाला रोड़ के रत् नेश गुप्ता ने 94.17, श्री नवलगढ़ स्कूल, नवलगढ़ के यश स्वामी ने 94.17, श्री पालीराम बृजलाल स्कूल की प्रिया जांगिड़ ने 93.83, श्री ओसवाल स्कूल, सुजानगढ़ के चंदन गोदारा ने 93.67, श्री बैजनाथ श्रीराम साबू स्कूल, पिलानी के अमन शेखावत ने 93.33, झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कूल की दीक्षिता भारद्वाज ने 93.17, संग्राम सिंह ने 93.00, श्री सनातन धर्म पंचायत स्कूल, मंडावा के निखिल जांगिड़ ने 92.83, श्री हनुमान बक्स गोगराज बगडिय़ा स्कूल, बगड़ के अजय कुमार ने 92.67, श्री चिड़ावा स्कूल, चिड़ावा के तरूण जांगिड़ ने 92.33, झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कूल के प्राची मंदावत ने 92.17, श्री रघुनाथ स्कूल, लक्ष्मणगढ़ के अमित कुमार ने 92.00, झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कूल की खुशी धींवा ने 91.83, श्री सनातन धर्म पंचायत स्कूल के मधुर बागोरिया ने 91.83, श्री हनुमान बक्स गोगराज बगडिय़ा स्कल, बगड़ के अजय जाखड़ ने 91.50, श्री रघुनाथ स्कूल, लक्ष्मणगढ़ की सेजल बिबीपूरिया ने 91.50, तरूण सिंगोदिया ने 91.33, झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कूल की आकांक्षा ने 91.17, मोहित कुमार ने 91.00, श्री एस के देवड़ा स्कूल, फतेहपुर के आयान खान ने 91.00, श्री रघुनाथ स्कूल, लक्ष्मणगढ़ के आयुष भूरिया ने 91.00, झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कूल के मोहित झाझडिय़ा ने 90.83, झुंझुनूं एकेडमी गौशाला रोड़ की मोनिका ने 90.50, झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कूल के जतिन कुमार ने 90.33, श्री हनुमान बक्स गोगराज बगडिय़ा स्कूल, बगड़ के हिमांशु सैनी ने 90.17, श्री सनातन धर्म पंचायत स्कूल के निखिल ने 90.17, श्री रघुनाथ स्कूल, लक्ष्मणगढ़ के आर्यन बगडिय़ा ने 90.00, प्रिती सैन ने 90.00 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने माता-पिता तथा विद्यालय का नाम रोशन किया। आशुतोष मोदी ने बताया कि जीवेम समूह के 11 विद्यार्थियों ने 95.00 प्रतिशत से अधिक, 41 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 98 विद्यार्थियों ने 85.00 प्रतिशत से अधिक, 168 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं। जीवेम समूह के विभिन्न होनहार विद्यार्थियों ने विभिन्न 30 विषयों में 100 में से 100 अंक अर्जित किए हैं। इस अवसर पर झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कूल, मोदी रोड़ पर जीवेम प्रबंधन समूह, स्टॉफ सदस्यों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने एक-दुसरे को मिठाई खिलाकर तथा डी.जे. की मधुर धुनों पर डांस कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। विद्यालय के इस शानदार परिणाम पर इन्फ्रा एवं प्लानिंग डाईरेक्टर आकाश मोदी, जॉली ऐन्जिल्स डाईरेक्टर रानु मोदी, क्रिएटिव डाईरेक्टर गरिमा मोदी ने सभी को बधाई एवं शुभकामना प्रेषित की है।

Related Articles

Back to top button