सीआईडी सीबी की एएसपी सीमा भारती द्वारा
चूरू जिले के सरदारशहर थाने में गत रविवार को चोरी के आरोपी नेमीचंद नायक की मौत और पुलिस हिरासत में मृतक भाभी के थर्ड डिग्री टार्चर और गैंग रेप मामले को लेकर सरदारशहर थाने में मामला दर्ज हो गया है। सीआईडी सीबी की एएसपी सीमा भारती द्वारा पीडि़ता के लिये गये पर्चा ब्यान के आधार पर सरदारशहर थाने के तात्कालीन थानाधिकारी रणवीरसिंह सांई सहित पांच-छह अन्य पुलिसकर्मियों को खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सीआईडीसीबी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा भारती ने पीडि़ता का एसएमएस में मेडिकल बोर्ड से मेडिकल कराया है। सीआईडीसीबी के सीआई एसडी संतरा मीणा के रिपोर्ट के आधार पर सरदारशहर थाने में धारा 376 (डी), 376 (2)(ए), 323, 343, 143 आईपीसी व 3 (2) (वी) व 3 (2)(वी)(ए), 3(1) (डब्ल्यू) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच सीआईडीसीबी जयपुर को सौंपी गई है। आपको बता दें कि इस मामले की तीन स्तर पर जांच चल रही है। सरदारशहर एसीजेएम प्रियंकर सिहाग इस मामले में नेमीचन्द नायक की मौत की जांच कर रहे हैं वहीं आईजी रैंक बीकानेर के एएसपी दीपक शर्मा मामले की विभागीय जांच कर रहे हैं। इसी प्रकार सरदारशहर थाने में दर्ज हुए मामले की जांच सीआईडी (सीबी) की एएसपी सीमा भारती कर रहीं हैं। सोमवार को नायक महासभा ने कलेक्टर को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मृतका के परिजनों को मुआवजा देने, एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने आदि मांगों का उल्लेख किया गया।