जिला कलटर दिनेश कुमार यादव ने अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी एवं जनहित से संबंधित योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ से आम जनता को वंचित न रखा जाये। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर तक निस्तारण होने वाले मामलों के लिये जनता को बेवजह परेशान न करें।
श्री यादव ने मंगलवार को नवलगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत घोरीवारा खुर्द में रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गर्मी के बढ़ते तापमान को देखते हुए पेयजल किल्लत को हाथोंहाथ दूर करने का प्रयास करें।
जिला कलटर ने ग्रामीणों की स्थानीय समस्या खाद्य सुरक्षा के तहत वंचित लोगों के नाम जुड़वाने के लिये उपखंड अधिकारी को निर्देश दिये तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये प्राप्त आवेदनों की तत्काल तीन स्तरीय जांच करवाकर इन्हें राहत दिलाई जाये। उन्होंने सुमित्रा देवी, इन्द्रा, रानी, प्रेम देवी व राकेश की शिकायत पर वार्ड नम्बर 6 के रास्ते को ठीक करने के भी निर्देश दिये।
श्री यादव ने घरेलू कनेशनों को ग्रामीण जीएसएस से हटाकर शहरी जीएसएस मुकंदगढ़ ट्रांसफार्मर से जोडऩे की प्रधान गजाधर ढाका एवं ग्रामीणों की विशेष मांग पर एवीवीएनएल के सहायक अभियंता केएल शर्मा को निर्देश दिये कि इन लोगों से जब शहरी बिल का भुगतान लिया जा रहा है तो इनके कनेशनों को शहरी जीएसएस मुकंदगढ़ ट्रांसफार्मर से जोडऩे के प्रस्ताव तैयार कर इनकी मांग को पूरी करने के निर्देश भी दिये।
उन्होंने पूर्व सरपंच गोर्धन लाल गरवा एवं अन्य ग्रामीणवासियों की मांग पर गांव के गौरव पथ को हाईवे से जोडऩे के लिये 400 मीटर और बढ़ाने के निर्देश भी दिये, ताकि लोगों को आवागमन में सहुलियत हो सके।
इस अवसर पर नवलगढ़ एसडीओ दुर्गा प्रसाद मीना, तहसीलदार योगेश देवल, जिला रसद अधिकारी सुभाष चौधरी, सहायक अभियंता रोहताश मीणा, पंचायत समिति कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्र सिंह जाट, वाटर शेड कनिष्ठ अभियंता अरूण कुमार, पीएचईडी के कनिष्ठ अभियंता राकेश ओला एवं सहायक अभियंता महेन्द्र चेतीवाल, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति आदि सहित काफी संख्या में अधिकारी एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।