विधुत संबंधी समस्याओं को लेकर मरू सेना करेगी आंदोलन
गुढ़ा गौड़जी [ संदीप चौधरी ]कस्बे के निकटवर्ती ग्राम देलसर कला के आम रास्ते में सोमवार सुबह 11 के वी लाइन का तार टूट कर गिर गया। जिससे हादसा होते हुए टल गया क्योंकि जिस समय तार टूटा उस वक्त दर्जनों स्कूलों की गाड़ियां इधर से गुजरती हैं। मरू सेना अध्यक्ष व पंचायत समिति सदस्य जयंत मूड मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि तार टूटने की वारदातों को लेकर अनेकों बार बिजली विभाग को सूचना दी गई व लाइनमैन को भी बोला गया लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया। जिले भर में बिजली विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों ने लूट खसोट मचा रखी है आमजन की समस्याओं को नजरअंदाज किया जाता है। ढीले तार, खुले ट्रांसफार्मर, जबरन वीसीआर। मीटर जल जाने, ढीले कनेक्शन व अनेकों विधुत संबंधी समस्याओं को लेकर आमजन परेशान है। अभी पिछले 3 दिनों में जिले में चार अकाल मौत 11 के वी के तार टूटकर गिरने की वजह से हो गई है। जयंत मूंड ने बताया कि इसको लेकर गुढ़ा गोड़जी के धरने में जिला सुप्रिडेंट इंजीनियर एसई को मौके पर भी अवगत करवाया लेकिन उन्होंने सिर्फ आश्वासन दिया। जल्द ही रणनीति बनाकर मरू सेना अध्यक्ष जयंत मुंड अपनी टीम व सभी संगठनों को साथ लेकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे व इसकी एक रिपोर्ट बनाकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर को पेश करेंगे। जिले में पिछले 3 महीनों में 14 मौत बिजली के तारों के टूटने से हुई है। विभाग की लापरवाही की वजह से मौतें हो चुकी हैं विद्युत विभाग की लापरवाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ हर तहसील पर आंदोलन करेंगे। जनता के पैसे पर बिजली विभाग मौज कर रहा है वही आमजन परेशान है।