जिला परिषद सभागार में
झुंझुनू, जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को जिला परिषद सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला प्रमुख सुमन रायला, सांसद नरेन्द्र कुमार, जिला कलक्टर रवि जैन, विधायक सुभाष पूनियां, उप जिला प्रमुख बनवारी लाल सैनी सहित जिला परिषद सदस्य, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक को सम्बोधित करते हुये जिला प्रमुख ने कहा कि बैठक में जो भी लम्बे समय से पेंडिंग समस्याएं है, उनको अधिकारी गंभीरता से मॉनिटरिंग कर समाधान करें। उन्होंने विभागाध्यक्षों से कहा कि वे अपने विभाग से संबंधित सभी समस्याओं का एक नोट बनाकर तिथिवार उनका निस्तारण करें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में लगातार मिल रही शिकायतों का समाधान करें, ताकि किसी घटना का नाम विभाग के साथ नहीं जुड़ें। उन्होंने बैठक में लिये गये निर्णयों की पालना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दियें। जिला प्रमुख ने कहा कि गांवों के रास्तों पर साईन बोर्ड आवश्यक रूप से लगवाये जाए। जिला कलक्टर रवि जैन ने कहा कि ईमित्र कियोस्क पर विभागों की योजनाओं की जानकारी और उसके आवेदन शुल्क आवश्यक रूप से चस्पा की जाए। उन्होंने कहा कि शहर के नजदीक की तीन सड़कों को जल्द ही सही करवाकर लोगों को राहत प्रदान की जाएगी। गुढ़ा में सरकारी चिकित्सकों द्वारा ड्यूटी समय में घर पर मरीज देखने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने सीएचसी एवं पीएचसी पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिये। इस दौरान प्रधान सुशीला सीगड़ा, सदस्य ताराचंद गुप्ता, दिनेश सुण्डा, बजरंग सिंह चारावास, प्यारेलाल ढूकिया, सहीराम गुर्जर, सुलोचना, सरोज स्योराण, बालूराम, सोमवीर लाम्बा सहित अन्य सदस्यों ने भी अपने क्षेत्र की समस्याओं से सदन को अवगत करवाया। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह, एसीईओ प्रतिष्ठा पिलानिया सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।